देहरादून:आगामी त्योहारी सीजन में शहर की सड़कों पर बढ़ने वाले यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए देहरादून पुलिस ने विस्तृत “फेस्टिव सीजन ट्रैफिक प्लान” जारी किया है। इस योजना का उद्देश्य शहरवासियों को जाम की समस्या से राहत दिलाना और सुरक्षित, सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखना है,इसी के साथ दून पुलिस ने संदेश दिया है कि “धैर्य रखें, नियमों का पालन करें”सबसे व्यस्त माने जाने वाले पलटन बाजार, धामावाला,मच्छी बाजार और पीपलमंडी क्षेत्रों को इस बार पूर्ण जीरो ज़ोन घोषित किया गया है। यहां सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक किसी भी प्रकार के लोडिंग वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। दुकानदारों के लिए विशेष टोकन सिस्टम की व्यवस्था की गई है, जबकि आम वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे,आवश्यक लोडिंग-अनलोडिंग कार्य 10 बजे से पहले ही पूरा करना होगा,बाजार में प्रवेश केवल टोकन-प्राप्त वाहनों को ही दिया जाएगा।
यातायात दबाव को कम करने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में 14 प्रमुख पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं,जिनमें काबुल हाउस, एमडीडीए कॉम्प्लेक्स, राजपुर रोड स्थित मल्टीस्टोरी पार्किंग और गांधी इंटर कॉलेज परिसर प्रमुख हैं।
भीड़ बढ़ने की स्थिति में सविल चौक, घंटाघर, धर्मपुर और राजपुर रोड क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। ड्राइवरों को अपील की गई है कि वे पुलिस द्वारा लगाए गए संकेतक बोर्ड और फ्लेक्स बैनर के निर्देशों का पालन करें।
दून पुलिस ने लोगों से निजी वाहन की बजाय अधिकाधिक सार्वजनिक परिवहन जैसे विक्रम, मैजिक, ई-रिक्शा और सिटी बसों का प्रयोग करने की अपील की है। ट्रैफिक प्लान के अनुसार विभिन्न रूटों पर विक्रम वाहनों के लिए विशेष ड्रॉप-पॉइंट तय किए गए हैं, ताकि मुख्य बाजार क्षेत्र में भीड़ न बढ़े।
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में लगे 29 एएनपीआर कैमरे,105
आरएलवीडीऔर 9 एसवीडीएस सिस्टम निरंतर निगरानी रखेंगे, नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर 1200 का जुर्माना लगाया जाएगा और वाहन को ट्रैफिक क्रेन से टो किया जाएगा।
पूरे शहर में लगभग 400 से अधिक पुलिस कर्मियों को यातायात नियंत्रण में लगाया गया है,10 मोबाइल टीमों को वायरलेस सेट से लैस कर फील्ड में उतारा गया है। साथ ही एफएम रेडियो, सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों के जरिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि हर नागरिक तक जानकारी पहुँचे।
