जवाड़ी बाईपास मार्ग पर पहाड़ी दरकने से यातायात हुआ अवरुद्ध

shikhrokiawaaz.com
08/10/2025
रुद्रप्रयाग:जनपद में केदारनाथ धाम जाने वाले जवाड़ी बाईपास मार्ग पर पहाड़ी दरकने से मार्ग पूर्ण रूप से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है,उक्त मार्ग खोलने के लिए दोनों तरफ से जेसीबी लगी है।
उक्त मार्ग यातायात हेतु सुचारु होने तक तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ व केदारघाटी के लिए वाहनों का आवागमन कस्बा रुद्रप्रयाग से बेलनी पुल होते हुए संचालित कराया जा रहा है। जनपद क्षेत्रान्तर्गत बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु खुले हुए हैं।
Comments
comment
date
latest news